पीजी कॉलेज सोलन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कल्चर फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी कला और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने भी इन प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद उठाया।एबीवीपी कैंपस प्रेसिडेंट हिमांशु राज गाजटा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसका नाम वसुधा ताकि विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें एक मंच प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं, उन्हें इस मंच पर विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाता है।इस कार्यक्रम के तहत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, कला प्रदर्शन, संगीत और नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेल प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कैंपस प्रेसिडेंट ने बताया कि ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखा जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सके।बाइट हिमांशु राज गाजटा