नागरिक अस्पताल राजगढ़ में लोगों को अब मिलेगी अल्ट्रासाउंड सुविधा

People will now get ultrasound facility in Civil Hospital Rajgarh

नागरिक अस्पताल राजगढ़ में अब लोगों को अब अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलनी आंरभ हो जाएगी । अब प्रदेश सरकार ने यहां रेडियोलॉजिस्ट को सप्ताह में तीन दिनों के लिए प्रतिनियुक्ति के आदेश कर दिए है। संगड़ाह में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डा रोहित कुमार ने यहां डियूटी ज्वाईन कर दी है। वह सप्ताह में तीन दिनों सोमवार, मंगलवार व बुधवार को सिविल अस्पताल राजगढ़ में अपनी सेवाएं देंगे। उनकी तैनाती से लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। इस अस्पताल में आने वाले रोगी यहां महंगी दरों पर निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने को मजबूर थे। निजी अस्पताल में भी सप्ताह में एक बार ही अल्ट्रासाउंड होते थे। अब गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड सिविल अस्पताल राजगढ़ में मुफ्त में हुआ करेंगे, जबकि अन्य रोगियों को भी रियायती दामों पर अल्ट्रासाउंड होंगे। अस्पताल में बहुत अच्छी अल्ट्रासाउंड मशीन है जो धूल फांक रही थी। लोग सरकार से वर्षों से यहां रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग कर रही थी। लेकिन भाजपा सरकार में यहाँ रेडियोलॉजिस्ट तैनात नहीं हो पाया। अब कांग्रेस भी बीस महीनों बाद ही तैनाती कर पाई है। यदि यह प्रतिनियुक्ति जारी रहती है तो लोगों को भारी लाभ मिलेगा।