बाइट – धनीराम शांडिल, स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में चरमराती स्वास्थ्य सुविधाओं और डॉक्टर की कमी को लेकर सोलन पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर होगी इसके लिए सरकार ने 200 नए डॉक्टरों की भर्ती करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं उन्होंने कहा कि इसे सुधारने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी दूर करने और एम्बुलेंस की कमी को दूर करने पर सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सोलन में भी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बन रहा है जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने स्वास्थ्य अधिकारियों से आग्रह किया है कि वह विनम्रता पूर्वक अस्पताल में आने वाले मरीज से व्यवहार करें यदि कोई भी शिकायत मरीजों से दुर्व्यवहार के बारे में उनके ध्यान में आएगी तो कड़ी कार्रवाई इसको लेकर की जाएगी।