शमरोड़ पंचायत के लोगों ने एम्बुलेंस रोड़ की मांग को लेकर डीसी सोलन से की मुलाकात

People of Shamrod Panchayat met DC Solan regarding the demand of ambulance road.

शमरोड़ पंचायत के कोट खालटू गांव के वार्ड नंबर 7 में एम्बुलेंस रोड़ की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने डीसी सोलन मनमोहन शर्मा से मुलाकात की। गाँव के प्रतिनिधियों ने बताया कि सड़क न होने के कारण उन्हें रोज़ किन दिक्क्त परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है उन्हें क्या मुश्किलें आती है।  इसको लेकर डीसी सोलन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन्हें एंबुलेंस रोड़ बनाकर दिया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि एंबुलेंस रोड ना होने की वजह से मरीजों को पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। इस कारण बच्चों महिलाओं बुजुर्गों गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि कल डीसी सोलन एक बैठक करेंगे जिसमें एम्बुलेंस रोड के मुद्दे को रखा जाएगा। इस बैठक में ग्रामीणों को भी आने के लिए आमंत्रित किया है ताकि मौके पर ही बात का समाधान किया जा सके।