धरोट पंचायत के पोकण गांव के लोग सडक सुविधा से महरूम मरीज महिला को पालकी से सहारे पहुंचाया अस्पताल

एक और सरकारे विकास की गाथाए गडते नहीं थकती वहीं दूसरी और आज भी कई ऐसे गांव है जो सडक सुविधा से महरूम है। व मरीजो को सड़क तक पहुंचाना ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल है। ताजा मामला सोलन जिला के धरोट पंचायत के पोकण गांव का है। जहां पर एक महिला को आपाता स्थित मंे मुख्य सडक मार्ग तक पहुंचाना ग्रामीणो के लिए परेशानी का सबब बन गया । ग्रामीणो ने जुगाड से पालकी बनाकर जैसे तैसे करके महिला को मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाया । जिसके बाद पीड़ित महिला को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया । ग्रामीणो ने सरकार प्रशासन से पोकण गांव के लिए सडक सुविधा की मांग की है ताकि मरीजों गर्भवती महिलाओं को सड़क तक पहुंचाने में परेशानी ना हो।