जिला बिलासपुर के कलर नकराणा गांव के लोग ने किया चक्का जाम

People of Kaler Nakrana village of Bilaspur district blocked the road

जिला बिलासपुर के कलर नकराणा गांव के लोग ने किया चक्का जाम

काफी प्रयास करने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों के

मिलने के बाद भी यह ठेका नहीं हुआ बंद
अब मजबूरी में लोगोंको करना

पड़ रहा है चक्का जाम
क्योंकि हिमाचल पंजाब सीमा

होने के चलते यहां पर सस्ती मिलती है शराब जिसके चलते

शराबियों का लगा रहता हैं इस स्थान पर जमाबड़ा

जिससे महिलाओं ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का करना पड़ता हैं सामना

इसलिए काफी समय से ग्रामीण इस ठेके को बंद करने के लिए

आवाज बुलंद कर रहे थे और आज विवश होकर उतरना पड़ा सड़क पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *