गौडा गांव के लोग जल शक्ति विभाग की सिंचाई योजना के बंद होने से परेशान 

People of Gauda village upset due to closure of irrigation scheme of Jal Shakti Department.

सोलन जिला की हिन्नर पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण जल शक्ति विभाग की गौडा गांव  के लिए चलाई गई सिंचाई योजना के बंद होने से परेशान है। ग्रामीणो का आरोप है कि विगत करीब 6 माह से जल शक्ति विभाग की मोटरो सहित अन्य उपकरण खराब है विभाग के अधिकारी फोन तक नहीं उठाते । जल शक्ति विभाग की इस योजना के लिए गरीब किसानो तक ने लगाने में पैसे एकत्र कर सहयोग भी दिया बावजूद इसके जल शक्ति विभाग इस योजना को चलाने में विफल रहा । इसी लिए आज गौडा गांव का एक प्रतिनिधीमंडल  ने  जल शक्ति विभाग के अधिकारी से  मुलाक़ात की और  अपनी समस्यां को रखा व उसे तुरंत पूरा करने की मांग की ।
गौडा गांव के प्रभावित किसानो ने बताया कि उनके गांव में जल शक्ति विभाग द्वारा सिंचाई योजना चलाई गई थी ग्रामीणो ने अपने सहयोग से उपकरण खरीद कर लगाये उसके बावजूद विभाग उसे चलाने में असमर्थ है। उन्होंने मांग की कि उनकी समस्याओं को निराकरण किया जाये। किसानो ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने उन्हे आश्वासन दिया है कि उनकी इस योजना को एक स्पताह में सुचारू किया जायेगा ।