काफी लंबे अरसे से पुल बनकर तैयार नहीं हुआ है। पुराने पुल की हालत खस्ता होने से आये दिन वाहन चालकों के वाहन गड्ढों के कारण क्षतिग्रस्त हो रहे है ।
कसौली के विधायक विनोद सुलतानपुरी ने बताया कि पहले पुल के डिजाइन में खामी थी जिसे ठीक कर दिया गया है जल्द ही पुल का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा ग़म्बरपुलके साथ सड़क में पड़े गड्ढों पर उन्होंने कहा कि यहां आपसी विवाद के चलते ऐसा है जिसे की सुलझाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस पल को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। वही विनोद सुलतानपुरी ने कहा कि नाबार्ड के तहत सभी सड़को की दशा सुधारी जा रही है । उनहोने कहा……..बाइट।
सोलन जिला के ग़म्बरपुल से लोगो को काफी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है विधायक विनोद सुल्तानपुरी
