रिटेबल अस्पताल बंद करने के विरोध में नेशनल हाईवे पर उतरे लोग

People descended on the National Highway to protest against the closure of Retable Hospital.

राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा के बाहर लोगों ने चक्का जाम किया। पूर्व तय चेतावनी के अनुसार लोग प्रदर्शन करने के लिए अस्पताल के बाहर पहुंचे। लोगों का विरोध प्रदर्शन ज्यादा उग्र न हो जाए इसके लिए पहले से ही पुलिस का दल मौके पर पहुंच गया था। बावजूद इसके लोगों ने अस्पताल को बंद किए जाने की सूचना के तहत जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। लोगों के समर्थन में भाजपा विधायक भी उतर आए है। जाहिर है इससे पहले भी एक दिन कुछ लोग प्रदर्शन करने के लिए यहां पहुंच गए थे। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लोग यहां से घर वापस लौटे। बुधवार को फिर क्षेत्र के ग्रामीण एकजुट होकर यहां प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं।

बता दे कि इस चैरिटेबल अस्पताल से हजारों लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। 1 दिसंबर से इस अस्पताल को बंद करने के नोटिस भी चिपकाएं गए हैं। इसी के चलते लोगों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। अस्पताल को बंद न किए जाने को लेकर ग्रामीण आवास बुलंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में काफी अधिक संख्या में ग्रामीण चैरिटेबल अस्पताल भोटा के बाहर पहुंचे तथा यहां सड़क मार्ग जाम कर दिया। पुलिस द्वारा हालात को संभालने का प्रयास किया जा रहा है।

बडर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि हजारों लोग इस अस्पताल से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इस अस्पताल का संचालन होता रहना चाहिए। प्रदेश सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए तथा इसके संचालन के बारे में नीति बननी चाहिए।

हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि यह अस्पताल लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह राजनीति करने का विषय नहीं है लेकिन इस अस्पताल के बारे में प्रदेश सरकार को सोचना चाहिए। इस अस्पताल से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं ऐसे में इसे बंद नहीं किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *