बुजुर्ग महिला का आशियाना बनाने के लिए लोग ने मिलकर बढ़ाया हाथ

People came together to build a home for an elderly woman

नूरपुर की पंचायत ठेहड के वार्ड नंबर पांच की रहने वाली बुजुर्ग स्वर्णा देवी का घर पिछले काफी समय से गिरने की कगार पर खड़ा था जिसको लेकर उसने पंचायत प्रधान से फरियाद की थी पंचायत प्रधान ने इनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में दर्ज किया हुआ है पर अभी नाम नही आया था । बुजुर्ग महिला के दो बच्चे हैं जिसमें बेटी की शादी हो चुकी है। बुजुर्ग महिला की मदद के लिए रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा ने आगे हाथ बढ़ाया तथा इसके साथ ही नूरपुर विधायक तथा गांववासियों ने भी इनके मकान बनवाने के लिए सहयोग किया।

रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा अध्यक्ष अकिल बक्शी ने कहा कि बुजुर्ग स्वर्णा देवी के मकान की हालत खस्ता हो गई इनके मकान को बनवाने में हर व्यक्ति ने अपनी अपनी ओर से सहयोग दिया है हमारी संस्था को यहां की पंचायत प्रधान इंदुबाला ने दो महीने बताया था और यह मकान की शुरुआत करवाना चाह रहे थे इसके लिए हमने अपनी संस्था की ओर से हमने इनकी आर्थिक सहायता की है साथ ही इनके भांजे हरीश शर्मा जो लदोडी से रोजाना इस काम को देखने आते हैं इसके अतिरिक्त नूरपुर विधायक ने भी ईंटों और सीमेंट की मदद की है इसके साथ ही हम सभी से अपील करना चाहते हैं कि अभी भी इनका काम अधूरा है इसलिए जो भी इनकी अगर मदद करना चाहता हो वह यहां आकर मदद कर सकता है ।

पीड़ित के भांजे हरीश ने कहा कि यह घर काफी सालों से गिरने की कगार पर था किसी ने भी इनकी मदद नहीं की । क्योंकि हमारी मासी बुजुर्ग है और मौसा नहीं है आज सभी की कृपा तथा अकिल बक्शी की मेहरबानी से इनके मकान का काम लगा है अब इनको रहने के घर हम सभी मिलकर बनाएंगे ।
पीड़ित बुजुर्ग स्वर्णा देवी ने कहा का मेरा घर गिर रहा था मेरी इन्होंने मदद की है मैं सभी का धन्यवाद करती हूं