राधा स्वामी सत्संग अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के मामले को लेकर राधा स्वामी सत्संग ट्रस्ट से जुड़ी हुई जनता ने चक्का जाम कर सरकार के विरोध जमकर नारेबाजी की। लगातार चल रही राधा स्वामी सत्संग अस्पताल को बंद करने के खबरों के चलते आज राधा स्वामी सत्संग अस्पताल के गेट को बंद कर दिया गया साथ ही गेट पर अस्पताल बंद रहने का नोटिस भी लगा दिया गया है। जिससे गुसाईं जनता ने सड़कों पर चक्का जाम कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और महिलाओं ने सुक्खू सरकार से अस्पताल ना बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से राधा स्वामी सत्संग अस्पताल गरीब असहाय लोगों की मुफ्त सेवा कर रहा है। ऐसी अस्पतालों को बंद नहीं करना चाहिए। चक्का जाम करने पर भारी पुलिस बल भी भीड़ को नियंत्रित करने व चक्का जाम खुलवाने में मशक्कत करती नज़र आई । इस बीच जनता व पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोंक झोंक भी देखने को मिली। गुस्साई जनता ने सुक्खू सरकार को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर अस्पताल को बंद किया जाता है तो जनता उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।