हिमाचल के सोलन शहर में पानी का संकट पैदा हो रहा है। गिरि और अश्वनी पेयजल योजनाओं से लिफ्टिंग कम होने के कारण शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। शहर में रोजाना करीब 18 लाख गैलन पानी की डिमांड रहती है। वही सोलन के कई वार्डों में पानी की किल्लत बनी हुई है जहां पानी 78 दिन से नहीं आ रहा है ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं वहीं कुछ लोग टैंकरों से पानी मंगवा कर पीने के लिए मजबूर है।
इस पर अधिक जानकारी देते हुए नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि जब अभी पीछे आपदा आई थी तो पानी की सप्लाई डिस्टर्ब हुई है। और कहा कि हम मानते हैं कि पानी की सप्लाई में दिक्कत आई है। अभी गंदा पानी लिफ्ट नहीं कर सकते क्योंकि उसमें कई प्रकार की बीमारियां भी होती है जिससे लोगों मै बीमारिया होने की संभावना बढ़ जाती है । गाद की वजह से पानी लिफ्ट नहीं हो पा रहा है और पानी लिफ्ट नहीं होगा तो स्टोरेज टैंक भी नहीं भर पाएगा ऐसे में नगर वासियों को सप्लाई नहीं दे पाएंगे । और उन्होंने कहा कि मीडिया के द्वारा उन्हें पता चला कि कुछ पार्षद एवं चैनल वाले कुछ गिने चुने लोग लोगों को भ्रम में डाल रहे हैं। कि आईपीएच तो पूरा पानी दे रहा है । पर निगम पानी नहीं दे रहा है । हमने पानी रख कर क्या करना हमने तो लोगों को ही देना है। और कहां कि ऐसा नहीं है कि शहर में पानी 15- 15 दिन के बाद आ रहा है।