राधा स्वामी सत्संग चैरिटेबल अस्पताल भोटा के बंद होने को लेकर लोगों में नाराजगी , सीएम को भेजा ज्ञापन

People are angry over the closure of Radha Swami Satsang Charitable Hospital Bhota, memorandum sent to CM

राधा स्वामी सत्संग (चैरिटेबल अस्पताल भोटा) की भूमि को उसके सहयोगी संगठन महाराज जगत सिंह रिलीफ सोसायटी ब्यास को हस्तांतरित करने के लिए सरकार के 2005 के निर्णय के संबंध में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इस चैरिटेबल अस्पताल को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए उन्नत करने बारे लोग सक्रिय हो गए हैं।

इस मुद्दे को लेकर पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि सोमवार को उपायुक्त हमीरपुर से मिले और मुख्यमंत्री को समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वाले करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने बताया कि चैरिटेबल अस्पताल भोटा वर्ष 1999 से लगातार चौबीसों घंटे निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहा है। अब बाबा गुरिंदर सिंह महाराज ने स्थानीय जनता के हित में उसी अस्पताल को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। लेकिन राज्य सरकार भूमि हस्तांतरण के मुद्दे को हल करने में बहुत अधिक समय ले रही है। इस से आम जनता के साथ साथ राधा स्वामी समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हो रही है।