पेंशनर्स ने बकाया डीए की किस्त के एरियर को देने की उठाई मांग

Pensioners raised demand to pay the arrears of DA installment

जिला पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन मंडी की बैठक पुलिस लाइन में आयोजित की गई जिसमें सेवानिवृत्त पेंशनर्स ने बकाया डीए की किस्त का एरियर देने की मांग उठाई।बता दें हर महीने जिले में सेवानिवृत्त पेंशनर्स बैठक करते हैं । वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव कृष्ण चंद ठाकुर ने कहा कि संगठन ने प्रदेश सरकार का इसी महीने की पेंशन के साथ 4 फीसदी डीए देने व 75 वर्ष की आयु पूरी होने वाले पेंशनर को पूरा एरियर देने के लिए आभार जताया। इस दौरान उन्होंने सरकार से आग्रह किया गया कि जो भी पुलिस पेंशनर 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं उन्हें भी बढ़े हुए वेतन का पूरा एरियर व अन्य उनके वित्तीय लाभ एक मुश्त जल्दी से प्रदान किए जाएं।