हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन, बिलासपुर के बैनर तले पेंशनरों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर से उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकालते हुए प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के प्रधान नत्थू राम ठाकुर ने किया।
पेंशनरों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. निधि पटेल के माध्यम से मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में पेंशनरों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार द्वारा दीपावली पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए की गई घोषणाएं निराधार साबित हुई हैं। न तो उन्हें 28 अक्तूबर को पेंशन दी गई और न ही एरियर का भुगतान हुआ।
पेंशनरों ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण उम्र के इस पड़ाव में उन्हें अपने हकों के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा है। उन्होंने मांग की कि अन्य विभागों की तर्ज पर परिवहन निगम के पेंशनरों को हर महीने की पहली तारीख को पेंशन दी जाए।