डीए-एरियर न मिलने से हैं नाराज पेंशनर्स,सुखु सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Pensioners are angry over not receiving DA arrears, opened front against Sukhu government

हिमाचल वेलफेयर पेंशनर्स एसोसिएशन मंडी द्वारा डीए और एरियर को लेकर व देरी से पेंशन मिलने से नाराज पेंशनरों ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला मुख्यालय के एतिहासिक सेरी चाननी पर सैंकड़ों पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार को दुख की सरकार बताया।शहर में पेंशनर्स ने रैली निकाली और इसके उपरांत मुख्यमंत्री को डीसी के माधूसे ज्ञापन प्रेषित किया। पेंशनर्स का कहना है कि हिमाचल में आर्थिक तंगहाली से जूझ रही सुक्खू सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम ले रहीं और यह तंगी पेंशनर्स से सरकार वसूल कर रही इसके साथ ही डीए और छठे वेतनमान के संशोधित एरियर का भुगतान भी नहीं हुआ है सेवानिवृत कर्मचारियों का दो टूक कहना है कि सभी पेंशनर्स के खाते में महीने की पहली तारीख को पेंशन डाली जानी चाहिए उन्होंने कहा कि सरकार हमारी इन मांगों को पूरा नहीं करती तो हम सभी पेंशनर्स राज्य कार्यकरिणी के अनुसार उग्र से उग्र आंदोलन से परहेज़ नहीं करेंगे।