वॉलीबॉल में मुंडाघाट व कबड्डी में पीरन ने जीती ट्रॉफी

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर चिखर में स्मार्ट हब द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के महिला वर्ग में महिला मंडल पीरन ने जुग्गर को फाइनल में पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं वॉलीबॉल में महिला टीम मुंडाघाट ने फाइनल में जुग्गर को हराकर खिताब जीता।

इसी प्रकार बैडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेडघाट की छात्राओं ने सिरमौर के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा की छात्राओं को फाइनल में हराकर ट्रॉफी जीती। स्मार्ट हब संस्था के पदाधिकारियों ने विजेता और उप विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

स्मार्ट हब चिखर के सचिव रवि ठाकुर ने बताया कि महिला की वॉलीबॉल टीम के विजेता को ट्रॉफी और 77 सौ रुपये की नकद राशि तथा उपविजेता को 44 सौ रुपए की नकद राशि दी गई। कबड्डी विजेता को ट्रॉफी व 33 सौ रुपए की नकद राशि व उपविजेता को 21 सौ रुपए की नकद राशि और बैडमिंटन विजेता को ट्रॉफी व 33 सौ रूपये तथा उपविजेता को 15 सौ रुपए की नकद राशि प्रदान की गई।  

स्मार्ट हब के प्रधान विक्की शर्मा ने बताया कि महिला वर्ग की  वॉलीबॉल  की दस और कबड्डी की आठ टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर चिखर पंचायत के उप प्रधान नेत्र सिंह ठाकुर, स्मार्ट हब के उप प्रधान विजय ठाकुर, कोषाध्यक्ष राकेश ठाकुर, कबड्डी विजेता टीम की कैप्टन बिमला वर्मा, निर्मला ठाकुर, उषा वर्मा, कामिनी ठाकुर, मुस्कान शर्मा, सरला शर्मा, शकुंतला शर्मा और श्रेया मेहता भी मौजूद रही।