पीजी कॉलेज नालागढ़ की पायल राणा ने वेटलिफ्टिंग में खेलो इंडिया प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक, क्षेत्र का नाम किया रोशन

नालागढ़ पीजी कॉलेज विद्यार्थी पायल राणा ने वेट लिफ्टिंग में खेलो इंडिया प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत अपने कॉलेज पहुंची। जहां उनके कोच व पायल राणा को प्रिंसिपल द्वारा सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि धर्मशाला में चल रही खेलो इंडिया जूनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिमाचल के सोलन जिला के नालागढ़ क्षेत्र के हांडा कुंडी से तालुक रखने वाली पायल राणा ने अपने कॉलेज ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम हिमाचल में रोशन किया है क्योंकि हिमाचल में यह पहली जूनियर वेटलिफ्टर है जिन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। पायल ने पदक तालिका तक के अपने सफ़र में विभिन्न टीमों को परास्त कर फाइनल में जगह बनाई है जहां कड़े संघर्ष के बाद 59 किलोग्राम कैटेगरी में 101 किलोग्राम का वेटलिफ्ट कर पायल राणा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

इस अवसर पर पीजी कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सपना संजय पंडित ने बताया कि उनके महाविद्यालय के लिए यह गर्व की बात है कि उनकी महाविद्यालय की विद्यार्थी ने अपने क्षेत्र एवम कॉलेज का नाम रोशन किया है। और उन्होंने कहा कि वह आशा करती हैं कि यह विद्यार्थी और भी मेहनत कर आगे बढ़े एवं इसी प्रकार अपने परिवार एवं महाविद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें।

वही कोच पापी खान ने कहा की पायल राणा करीबन 11 माह से उनके पास अभ्यास कर रही है और यह उनका पहली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है उन्होंने कहा की पायल की मेहनत है जो रंग लाई है।

वही वेटलिफ्टर खिलाड़ी पायल राणा ने अपने जीत का श्रेय अपने कोच, परिवार एवं महाविद्यालय और प्रिंसिपल समेत सभी अध्यपकों को दिया। उन्होंने कहा की कोच , कॉलेज, प्रिंसिपल एवं सहायक कोच आशीष द्वारा उनकी बहुत मदद की गई। जिस वजह से वह अपने खेल पर ध्यान दे पाए। उन्होंने कहा की इस बार वह राष्ट्रीय खेली है अब वह अंतर्राष्ट्रीय खेल खेलने जरूर जाएंगी।