चंबाघाट से ओल्ड बस स्टैंड की और बनने वाले फुटपाथ का कार्य लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है आधा फुटपाथ तो नगर निगम ने बना दिया है परंतु उसके आगे कार्य बंद हुआ है करीबन 1 वर्ष हो चुका है परंतु अभी तक कार्य शुरू नहीं हो सका
बता दें कि चंबाघाट से ओल्ड बस स्टैंड की ओर सड़क काफी ज्यादा तंग होने की वजह से निगम फुटपाथ का निर्माण कार्य करवा रही थी और इन दिनों कार्य अधर में लटका हुआ है।
फुटपाथ का कार्य पूरा न होने के चलते राहगीरों को तो खांसी समस्याओं का सामना करना ही पड़ रहा है बावजूद इसके दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ चुका है।
जब इस बारे में निगम आयुक्त से बात की तो उन्होंने बताया कि जहां पर कार्य रुका है उससे आगे की जमीन आर्मी एरिया में आती है उनके साथ निगम बातचीत कर रही है अगर वह जमीन देते हैं तो जल्द ही फुटपाथ का कार्य शुरू कर दिया जाएगा अन्यथा निगम दूसरी वाली साइड से जल्द ही फुटपाथ का कार्य शुरू कर देगी।
तो वहीं स्थानीय लोगों से जब इस बारे में बात की तो अमित का कहना है कि फुटपाथ न बनने के कारण रोजाना यहां छोटी-मोटी सड़क दुर्घटनाएं हो ही जाती है निगम को चाहिए कि वह जल्द से जल्द फुटपाथ का कार्य पूरा करवाये ताकि राहगीरों को सुविधाओं का सामना न करना पड़े