सोलन – एक ओर जहां मरीज बीमारी से जूझ रहे हैं, वहीं सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को अब अव्यवस्थाओं से भी लड़ना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि अस्पताल में पानी की एक बूंद तक नसीब नहीं हो रही, न शौचालयों में पानी है, न नलों में। बदबू और गंदगी के बीच मरीज तड़पने को मजबूर हैं। ये हाल तब है जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री खुद सोलन से हैं – फिर भी स्वास्थ्य सुविधाएं रसातल में जा चुकी हैं।
अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों का कहना है कि बीते कई दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है। बार-बार शिकायत के बावजूद अस्पताल प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। मरीजों ने बताया कि उन्हें गंदे शौचालयों का इस्तेमाल करने पर मजबूर किया जा रहा है। कोई सफाई नहीं, कोई सुविधा नहीं – बस लापरवाही और प्रशासनिक सुस्ती।
कुछ तीमारदारों ने कहा कि वे बाहर से बोतलबंद पानी खरीदकर मरीजों की जरूरतें पूरी कर रहे हैं, लेकिन हर किसी की आर्थिक स्थिति इसकी इजाजत नहीं देती।