सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पर्ची बनवाने से लेकर दवाई लेने तक हर जगह लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती हैं। सुबह अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को सबसे पहले ओपीडी पर्ची कटवाने में एक से दो घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। इसके बाद डॉक्टर को दिखाने के बाद जब वे फार्मेसी पहुंचते हैं तो दवाई लेने के लिए फिर दो से तीन घंटे कतार में खड़ा रहना पड़ता है। इस व्यवस्था से बुजुर्ग और गंभीर मरीज सबसे ज्यादा परेशान हैं। एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह सुबह छह बजे से अस्पताल में हैं, लेकिन दोपहर तक भी दवा नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि इतनी देर तक लाइन में खड़े रहना उनके लिए बहुत मुश्किल है। मरीजों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि पर्ची और दवा काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए और ऑनलाइन सुविधा शुरू की जाए ताकि मरीजों को राहत मिल सके। फिलहाल अस्पताल में अव्यवस्था से मरीजों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही।बाइट रोगी