पठानकोट-मंडी फोरलेन सडक़ के निर्माण कार्य मे आने लगी तेजी

सांसद राजीव भारद्वाज ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व एनएचएआई अथोर्टी से मिलकर काम तेजी लाने की थी मांग

सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा फोरलेन अपने तय सीमा दिसम्बर 2025 तक पूरा हो जाएगा

 

पठानकोट-मंडी फोरलेन सडक़ का निर्माण जो कि कच्छुआ चाल से चला था । या तो यह कहा जा सकता है की जो कुछ समय से बंद पडा हुआ था इसके निर्माण कार्य मे अब तेजी आने लगी है। । निर्माण कार्य मे तेजी लाने के लिए कांगडा चम्वा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव भारद्वाज ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी , दिल्ली स्थित एनएचएआई के आलाधिकारियों व राज्य मंत्री से मुलाकता की थी उसके बाद अब निर्माण कार्य मे तेजी आने लगी है सांसद राजीव भारद्वाज ने इस से पूर्व कंडवाल से भेड़ खड्ड तक लगभग 28 किलोमीटर लंबे नऊोरलेन सडक़ मार्ग के निर्माण कार्यों को तेजी से किए जाने बारे मे स्थानीय प्रशासन व तीनो उपमण्डल अधिकारियों से भी चर्चा की थी और इसमें आ रही समस्याओं बारे भी विस्तार के चर्चा की थी

वीओ- सांसद राजीव भारद्वाज ने वताया कि पहले यह निर्माण कार्य वंद पडा़ हुआ था । केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, एनएचएआई के आलाधिकारियों व राज्य मंत्री से मुलाकता की थी इसी के साथ स्थानीय तीनो उपमण्डल अधिकारियों को कार्यस्थल पर बुला का स्थिति से अवगत करबाते हुए शीघ्र ही कार्य मे तेजी लाने के आदेश दिए थे । अब निर्माण कार्य तजी से शुरु हो गया है । उम्मीद है कि यह फोरलेन अपने तय सीमा दिसम्बर 2025 तक पूरा हो जाएगा