पार्टी लाइन हमारे लिए सर्वोपरि हैं लेकिन हिमाचल के 70 लाख के हितों का भी रखा जाएगा ध्यान,

Party lines are paramount for us but the interests of 70 lakh people of Himachal will also be taken care of.

CPS संजय अवस्थी पर भी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का पलटवार, कहा- मैं सिर्फ आलाकमान और मुख्यमंत्री के लिए जवाबदेह।हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी पर पलटवार किया है. शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे सिर्फ कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए जवाबदेह हैं. विक्रमादित्य सिंह ने संजय अवस्थी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें संजय अवस्थी ने विक्रमादित्य सिंह को बड़ी जिम्मेदारी के मुताबिक बयानबाजी करने की सलाह दी थी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय आलाकमान को यह बताया है कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी की विचारधारा को लेकर ही आगे बढ़ रहे हैं. उनके पिता वीरभद्र सिंह भी ऐसा ही करते थे और वे भी पिता की राह पर ही अग्रसर हैं. हिमाचल में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पहचान पत्र अनिवार्य किए जाने को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कहा कि जो बयान उन्होंने दिया था, उसको गलत तरीके से पेश किया गया. जो उन्होंने कहा वह संविधान के दायरे में रहकर कहा है. विक्रमादित्य ने कांग्रेस नेतृत्व से समन मिलने की बात से भी इंकार किया है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जो मैंने बयान दिया था उसको गलत तरीके से पेश किया गया और जो किसी दूसरे राज्य में साम्प्रदायिक तरीके से लागू किया गया था उससे जोड़ा गया था. जो भी मैंने कहा है वह संविधान के दायरे में कहा है. मेरा दिल्ली जाने का जो कार्यक्रम था वह पहले से निर्धारित था. ऐसी खबरें चल रही थी कि मुझे दिल्ली समन किया गया था ऐसा नहीं था. विक्रमादित्य ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी लाइन उनके लिए सर्वोपरि है. लेकिन प्रदेश की 70 लाख जनता का भी ध्यान रखा जाएगा। विक्रमादित्य ने कहा कि लोगों के बीच सही जानकारी ले जाना हमारा कर्तव्य है. हिमाचल प्रदेश में किसी भी प्रांत या राज्य से कोई भी व्यक्ति रोजगार के लिए आ सकता है चाहे वह किसी भी धर्म का हो या किसी भी जाति का हो. हम सभी को खुले मन से स्वीकार करते हैं.