सोलन: शहर के माल रोड और मुख्य बाजारों में पार्किंग की गंभीर समस्या ने आम जनता की परेशानी बढ़ा दी है। अव्यवस्थित पार्किंग और प्रशासनिक अनदेखी के चलते रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर शहरवासियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है।सोलन निवासी कल्पना ठाकुर ने बताया कि माल रोड पर पार्किंग की कोई ठोस व्यवस्था न होने के कारण आए दिन जाम लगता है। सुबह स्कूल समय और शाम करीब पांच बजे ट्रैफिक खुलने के दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। हालात इतने खराब हो जाते हैं कि पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है, वहीं एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को भी जाम में फंसना पड़ता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि पिछले 20–25 वर्षों से लगातार बनी हुई है। लोग जहां जगह मिलती है, वहीं वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे दुकानदारों और वाहन चालकों के बीच विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।शहरवासियों का आरोप है कि बाजारों में दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण भी समस्या को और गंभीर बना रहा है। कई दुकानदार अपनी दुकानों से तीन से चार फुट बाहर तक सामान सजा लेते हैं, जिससे राहगीरों के लिए रास्ता संकरा हो जाता है।निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि गलत पार्किंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, चालान काटे जाएं और माल रोड पर या तो ट्रैफिक पूरी तरह बंद किया जाए या वैकल्पिक पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए। लोगों का मानना है कि यदि प्रशासन गंभीरता दिखाए, तो इस समस्या का स्थायी समाधान संभव है।