सोलन में पार्किंग बना गांववासियों की मुसीबत, इलाज से महंगा पड़ रहा चालान – BDC उपाध्यक्ष लक्ष्मी ने निकाय व्यवस्था पर साधा निशाना

हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में पार्किंग की समस्या अब ग्रामीणों के लिए भी एक गंभीर मुसीबत बन गई है। जहां शहरी नागरिक पार्किंग न होने से परेशान हैं, वहीं आसपास के गांवों से इलाज व खरीदारी के लिए शहर आने वाले लोग भी भारी परेशानी झेल रहे हैं। पार्किंग की कमी के चलते उन्हें मजबूरन सड़क किनारे वाहन खड़ा करना पड़ता है, जिसके एवज में नगर निगम की ओर से भारी-भरकम चालान थमा दिए जाते हैं।इसी मुद्दे पर BDC उपाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर ने नगर निगम प्रशासन पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि सोलन में उपलब्ध पार्किंग हमेशा भरी रहती है, और कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि गांव से कोई अगर दवाई लेने आता है, तो दवाई भले ही 100 रुपये की हो, लेकिन चालान 1500 रुपये तक का कर दिया जाता है। यह अन्यायपूर्ण है। लक्ष्मी ठाकुर ने सुझाव दिया कि नगर निगम को सड़क किनारे पीली लाइन  लगाकर सीमित समय के लिए वाहन खड़े करने की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चालान करना समाधान नहीं है, बल्कि स्थायी पार्किंग समाधान खोजा जाना चाहिए।उन्होंने चेताया कि इस महंगाई भरे दौर में नगर निगम की यह नीति ग्रामीणों की आर्थिक कमर तोड़ रही है, और अगर समय रहते हल न निकाला गया तो जन आक्रोश तेज़ हो सकता है।बाइट BDC उपाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *