परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Parineeti Chopra Raghav Chaddha Wedding) 24 सितंबर को हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे. बुधवार दोपहर को अरदास के साथ ही दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गई. अरदास के बाद सूफ़ी नाइट ऑर्गनाइज़ किया गया, जिसमें प्रियंका चोपड़ा जोनस की मां मधू ने भी हिस्सा लिया. अरदास और सूफ़ी नाइट में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्में शुरू
गुरुद्वारे में अरदास के साथ ही आप नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी की रस्में शुरू हुई. दोनों ने ही पिंक कलर के मैचिंग आउटफ़िट्स पहने थे. अरदास की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. हर शुभ काम पूजा-अर्चना के साथ और ईश्वर को याद करके किया जाता है.
जानकारों के मुताबिक पंजाबी और सिख धर्म को माने वाले अरदास के साथ शादी की रस्मों की शुरुआत होती है. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्मों की शुरुआत दिल्ली के गुरुद्वारे में अरदास के साथ हुई.
अरदास का मतलब क्या है?
अरदास शब्द अर्ज + दास से मिलकर बना है. अरदास का मतलब है – विनम्र सेवक द्वारा अपने ईश्वर से किया गया अनुरोध. Wikipedia के अनुसार, सिख धर्म की प्रथाओं में अरदास का बहुत महत्व है. गुरुद्वारों में रोज़ अरदास होती है. सुबह और शाम को गुरबाणी पाठ के बाद अरदास की जाती है. गुरु का आशीष प्राप्त करने के लिए अरदास की जाती है.
परिणीति और राघव की शादी से पहले सूफ़ी नाइट
दिल्ली में परिणीति और राघव ने शादी से पहले सूफ़ी नाइट रखी थी. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा जोनस की मां मधु चोपड़ा, क्रिकेटर हरभजन सिंह जैसे सेलेब्स नज़र आए. परिणीति के पिता पवन चोपड़ा भी सूफ़ी नाइट में नज़र आए.
सूफ़ी नाइट में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा Surjit Bindrakhia के गाने ‘तेरा यार बोलदा’ पर डांस करती नज़र आई
Here’s a sneak peek into #ParineetiChopra and #RaghavChadha’s Sufi night held yesterday! #RagNeeti pic.twitter.com/RJsquutqNK
— HT City (@htcity) September 21, 2023
परिणीति और राघव की शादी का पूरा शेड्यूल (Parineeti Chopra Raghav Chaddha Wedding Full Schedule)
13 मई 2023 को राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई हुई. 24 सितंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उदयपुर, राजस्थान में दोनों सात फेरे लेंगे.
200 मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. मेहमानों के लिए पंजाबी कुज़ीन और राजस्थानी कुज़ीन तैयार किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेहमानों का स्वागत राजस्थानी स्टाइल में किया जाएगा. मंडप को सजाने के लिए कोलकाता और दिल्ली से स्पेशल फूल मंगाए गए हैं.
23 सितंबर, द लीला पैलेस, उदयपुर
द लीला पैलेस, उदयपुर के Inner Courtyard में 23 सितंबर को मेहमानों के लिए 12 से 4 बजे तक लंच रखा गया है. शाम को Guava Garden में 90s Theme संगीत नाइट होगी. होटल के महाराजा सूइट में ही परिणीति चोपड़ा की ‘चूड़ा रस्म’ होगी.
24 सितंबर, द लीला पैलेस, उदयपुर
24 सितंबर की दोपहर को ‘सेहराबंदी’ की रस्म होगी. ताज लेक पैलेस से दोपहर के 2 बजे बारात निकलेगी. सूत्रों के अनुसार, नाव से राघव चड्ढा की बारात होटल लेक पैलेस से होटल लीला पैलेस जाएगी. जयमाल, फेरे और विदाई जैसी रस्में शाम के 6:30 बजे तक पूरी होंगी.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शादी के बाद द लीला पैलेस में ही ग्रैंड रिसेप्शन रखा है.