स्कूल खुलने के बाद बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर माता-पिता को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर जेपी बिष्ट का कहना है कि स्कूल में बच्चे ज्यादा लोगों के संपर्क में आते हैं, जिससे उनके वायरल इंफेक्शन की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि इससे बच्चों को सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, पेट खराब और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि बच्चे सफाई का ध्यान रखें, बार-बार हाथ धोएं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें। माता-पिता को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चे साफ-सुथरे कपड़े पहनें और स्वच्छ पानी पीएं, ताकि बीमारियों से बचाव हो सके।डॉक्टर बिष्ट का कहना है कि बच्चों को वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे वायरल संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा, बदलते मौसम की वजह से भी बच्चों में बीमारियां बढ़ रही हैं। दिन में धूप की वजह से गर्मी होती है, लेकिन सुबह और शाम ठंडक बनी रहती है। बच्चे अक्सर गर्म कपड़े पहनने से बचते हैं, जिससे उन्हें सर्दी लग सकती है। माता-पिता को चाहिए कि वे अभी कुछ दिनों तक बच्चों को हल्के गर्म कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि वे बीमार न पड़ें और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित न हो।बाइट डॉक्टर जेपी बिष्ट