उपमंडल के कोलर गांव में पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के कमरे में छापेमारी कर 59 पेटियां अवैध शराब बरामद की है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को लंबे समय से कोलर गांव में रह रहे उत्तराखंड के व्यक्ति वीरेंद्र द्वारा अवैध शराब बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। लिहाजा पुलिस ने डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर की अगुवाई में आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मौके पर से 59 पेटियां अवैध शराब की बरामद की है। इसमें 30 पेटियां अंग्रेजी शराब,चार पेटियां देसी शराब, 20 पेटियां बियर और 5 पेटियां बियर केन की शामिल है।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।