पांवटा साहिब। पांवटा साहिब क्षेत्र के रामपुर घाट में स्थित एक कंपनी परिसर में सोमवार सुबह अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि, आगजनी की इस घटना में किसी प्रकार की जानी नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन आग से कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि फायर टेंडर की मुस्तैदी से आग को समय रहते काबू कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। विभाग की टीम ने समय पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया, जिससे आसपास के इलाकों को भी सुरक्षित रखा जा सका।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं से बचाव के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतें।