बिलासपुर में ‘लाल पानी’ से पनपी दहशत, ये वजह आई सामने…

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जनपद के दयोथ व मैथी की सीमा पर नाले में झाग नुमा लाल पानी आने से ग्रामीणों में दहशत पनप गई। हालांकि, बाद में वजह का खुलासा होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस तो ली, लेकिन पेयजल योजनाओं के दूषित होने का खौफ बरकरार रहा।

लाल हुआ खड्ड का पानी।

मामला, जैसे ही प्रशासन के संज्ञान में आया तो इसके तुरंत बाद ही वजह का पता लगाया गया। ये जानकारी सामने आई कि गमरोला खड्ड के समीप दयोथ में स्थापित शिव कत्था उद्योग की टंकियों के फट जाने की वजह से गमरोला खड्ड के पानी का रंग बदल गया। इस खड्ड से पीने के पानी की स्कीमें भी संचालित होती हैं, जिनसे मैथी, रतनपुरधार, जामली, छडोल, कल्लर व पट्टा के लोगों को पानी मिलता है।

उद्योग में ब्लास्ट हुए टैंक।

उधर, प्रशासन ने उद्योग को सील कर दिया है। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि दयोथ स्थित कत्था फैक्टरी का टैंक फटने के कारण कत्था गमरोला खड्ड के पानी में मिल गया। उन्होंने कहा कि तुरंत प्रभाव से फैक्टरी को बंद कर दिया गया है। साथ ही संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि खड्ड पर बनी जलापूर्ति योजनाओं को भी बंद कर दिया गया है।

उधर, एक अन्य जानकारी के मुताबिक बताया गया कि एक-एक हजार लीटर के तीन टैंक ब्लास्ट हो गए थे। इसी जगह पर कत्थे का भंडारण भी किया गया था। ये घटना, बड़ा सवाल ये छोड़ गई है कि उद्योगों द्वारा सीधे ही पानी को नदी व खड्डों में छोड़ दिया जाता है।