पंचायत प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की कचरे की गाड़ी

Panchayat head flagged off the garbage truck

कसौली गढ़खल पंचायत में वेस्ट वॉरियर संस्था के सहयोग से पिछले 3 महीने से 4 वार्डों में चलाए जा रहे कचरा प्रबंधन प्रणाली के तहत आज पंचायत कसौली गढ़खल से लगभग 2700 किलो कचरा मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी हररावाला देहरादून ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा हरी झंडी दिखाकर भिजवाया गया।
जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत कसौली गढ़खल प्रधान राम सिंह ने बताया कि पिछले तीन महीनों में पंचायत ने 4 वार्डों से लगभग 7000 किलो कचरा सूखा कचरा एकत्रित किया है जिसमें से 2700 किलो कचरा लो ग्रेड कचरा के रूप में प्राप्त हुआ जिसे सही रूप से निष्पादन के लिए वेस्ट-वारियर्स संस्था द्वारा संचालित एमआरएफ देहरादून हररावाला में भिजवाया गया ताकि कचरे का सही रूप से निष्पादन हो सके तथा हम अपने पर्यावरण को साफ और स्वच्छ बना सके वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने बताया कि जल्द ही यह प्रणाली समस्त पंचायत में शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *