Pan-Aadhaar Link हुआ, या नहीं? आज है आखिरी तारीख, नहीं होंगे कई काम, हो सकती हैं बड़ी दिक्कतें

Pan Link With AAdhar

30 जून 2023 को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने की आखिरी तारीख है. अब चूंकि ये दोनों हमारे लिए बेहद अहम दस्तावेज है. ऐसे में अगर आपने अब तक इन दोनों दस्तावेजों को लिंक नहीं करवाया है तो करवा लीजिए अन्यथा कई बड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. PAN-Aadhaar Link से जुड़े हर सवाल का जवाब यहां है:

Pan-Aadhaar Link कैसे करें?

pan link  with aadharFinancial express

1. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए incometax.gov.in पर जाना होगा

2. पोर्टल पर पहुंचने के बाद आपको यहां ‘क्विक लिंक’ वाला सेक्शन नजर आएगा

3. आपको इस सेक्शन में जाकर ‘लिंक आधार’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

4. फिर आप देखेंगे कि आपको अपना 10 अंकों का पैन कार्ड नंबर दर्ज करना है

5. पैन नंबर भरने के बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है

6. अब अपना नाम भरना है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डालना है

7. आगे सबमिट पर क्लिक बटन पर क्लिक करना. इस तरह आपका काम हो जाएगा.