सोलन, 5 मई — राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर के नेतृत्व में आज सोलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और हिमाचल प्रदेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया। भारी संख्या में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और कांग्रेस सरकार होश में आओ के नारे लगाकर माहौल को जोश से भर दिया। प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश साफ झलक रहा था, जो आने वाले समय में कांग्रेस सरकार के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।
डॉ. सिकंदर ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश पाकिस्तान के नागरिकों की शरणस्थली बन गया है। उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने आज तक किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को प्रदेश से बाहर नहीं निकाला, जबकि पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्रियों को चुन-चुन कर मौत के घाट उतारा, परंतु हिमाचल सरकार आंख मूंदे बैठी है। उन्होंने स्पष्ट मांग की कि पाकिस्तान से आए सभी नागरिकों को तुरंत हिमाचल से बाहर भेजा जाए। साथ ही तीखा सवाल उठाया कि जो लोग पाकिस्तान की पैरवी कर रहे हैं, वे तय करें कि वे भारत के साथ हैं या पाकिस्तान के। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर किसी की भावनाएं पाकिस्तान से जुड़ी हैं, तो वह वहीं जाकर रहें और भारत विरोधी भावना का प्रचार करना बंद करें।
byte डॉ. सिकंदर