PAK vs AFG: अफगानिस्तान से हार के बाद पाकिस्तान के फ़ैन्स ने बाबर आज़म की सेना को किया जमकर ट्रोल

क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में 23 अक्टूबर, सोमवार को एक और उलटफेर देखने को मिला. हश्मतउल्ला शाहिदी की कप्तानी में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया. अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 283 रनों का टारगेट आसानी से चेज़ कर लिया. पाकिस्तान की इस हार को फ़ैन्स ने ‘शर्मनाक’ बताया और बाबर सेना की जमकर ट्रोलिंग हुई.

बाबर की सेना हुई जमकर ट्रोल

पाकिस्तान ने टॉस जीता और बाबर आज़म ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. 50 ओवर में टीम का स्कोर थे 282/7. बाबर आज़म ने सबसे ज़्यादा 92 गेंदों पर 74 रन बनाए. अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद बाबर को टीम की हार का ज़िम्मेदार बताया गया. फ़ैन्स ने उनसे कप्तानी छीनने की बात भी कही.

 

 

 

 

अफ़ग़ानिस्तान से हार के बाद बाबर आज़म ने क्या कहा?

babar azam Twitter

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान से हारने के बाद बाबर आज़म बहुत दुखी नज़र आए. पोस्ट मैच शो में उन्होंने कहा, ‘हम इस हार से दुखी हैं. हमारा टोटल अच्छा था. गेंदबाज़ी ठीक नहीं थी क्योंकि हम मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं ले पाए. अगर आप एक भी डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो आप मैच हार जाएंगे.’

बाबर ने आगे कहा, ‘हम बाउंड्रीज़ रोकने में असफ़ल रहे और काफ़ी रन दे दिए. गेंदबाज़ी की शुरुआत अच्छी थी लेकिन मिडिल ओवर्स में विकेट चटकना ज़रूरी था लेकिन हम विकेट नहीं ले पाए.’

PAK vs AFGTwitter

पाकिस्तान के कप्तान ने अफ़ग़ानिस्तान की टीम की तारीफ़ भी की. आज़म ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान ने तीनों डिपार्ट्मेंट्स में अच्छा प्रदर्शन किया और इसलिए वो मैच जीते.

अफ़ग़ानिस्तान की तरफ़ से ओपनर्स रहमानुल्ला गुरबाज़ और इब्राहिम ज़दरान ने 130 रनों की साझेदारी की. गुरबाज़ ने 65 और ज़दरान ने 87 रन बनाए. दोनों के पवेलियन लौटने के बाद रहमत शाह ने 77 और कप्तान हश्मतउल्लाह शाहिदी ने 48 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया.