रीढ़ की हड्डी से पेट तक होने वाला दर्द पथरी की है निशानी

Pain from the spine to the stomach is a sign of stone

सोलन वासियों में पथरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं यह दावा  सोलन के चिकित्सक राजकुमार शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि कैल्शियम और यूरिक एसिड शरीर में बढ़ने  की वजह से पथरी बनने की संभावनाएं अधिक हो जाती है।  इसलिए सभी को खान-पान में  बेहद ध्यान देने की आवश्यकता होती है उन्होंने कहा कि अगर हम अच्छा और हेल्दी खाना खाते हैं तो हम रोगों से बचे  रह सकते हैं।  इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता है।
अधिक जानकारी देते हुए डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि यूरिक एसिड और कैल्शियम और शरीर में जब बढ़ता है तो उससे शरीर में पथरी बनने की संभावनाएं अधिक हो जाती है उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जब किसी इंसान के पथरी होती है तो रीड की हड्डी से पेट तक दर्द होना शुरू हो जाता है। यह  पथरी का  एक सबसे बड़ा लक्षण होता है उन्होंने बताया कि यूरिन में  जलन देखी जाती  है  .जैसे ही अगर यह लक्षण दिखाई देते हैं तो रोगी को तुरंत चिकित्सा के पास आना चाहिए।  ताकि पता चल सके की पथरी किस भाग में है और वह किस अंग को कितना नुकसान पहुंचा रही है।  उन्होंने कहा कि अगर 10 से 12 मिली मीटर का पथरी हो तो उसे दवाइयां से निकाला जा सकता है अगर उससे बड़ी पथरी होती है तो उसे ऑपरेशन से ही निकाला जा सकता है।  उन्होंने बताया कि जिन लोगों को पथरी है वह खीरा कद्दू चलाई मशरूम बैंगन कोल्ड ड्रिंक का सेवन न करें। वहीं उन्होंने बताया कि जिसे पथरी है वह अधिक से अधिक पानी का सेवन अवश्य करें।