सोलन में जाबली दत्यार के बीच निजी वोल्वो बस पलट गई है। मिली जानकारी के अनुसार बस चालक काफी रफ्तार में था। मोड पर वह बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस बीच रोड पर पलट गई। इस में सवारियां घायल बताई जा रही है। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया है ,सुखद बात यह है कि इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है । सभी सुरक्षित बताए जा रहे है। आप को बता दें कि दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है हाइवे पुलिस को स्पीड पर नियंत्रण करने के सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।