सोलन डाक विभाग में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, ग्रामीण डाक सेवकों और पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के डायरेक्ट एजेंटों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश डाक सेवा विभाग निदेशक बिशन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सम्मानित कर्मियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि डाक विभाग के कर्मचारी हर मौसम में पूरी निष्ठा और कर्मठता से जनता की सेवा करते हैं, जो काबिले तारीफ है।कार्यक्रम के दौरान निदेशक ने उपभोक्ताओं की संतुष्टि को प्राथमिकता देने और सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कर्मचारियों को नई तकनीकों और आधुनिक कार्यशैलियों को अपनाने की सलाह दी, जिससे सेवाओं को और तेज और प्रभावी बनाया जा सके।
प्रदेश डाक सेवा विभाग निदेशक बिशन सिंह ने कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि डाक विभाग का हर कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है। जो कर्मचारी बरसात, कड़ाके की ठंड और तपती धूप में घर-घर सेवाएं पहुंचाते हैं, वृद्धों को पेंशन देते हैं और जरूरी पत्र व दस्तावेज सही समय पर पहुंचाते हैं, वे सम्मान के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मान का उद्देश्य कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाना है, ताकि वे और अधिक जोश और समर्पण के साथ काम कर सकें।
बाइट प्रदेश डाक सेवा विभाग निदेशक बिशन सिंह