OTT Releases this week The Archies Kadak Singh 2023 का आखिरी महीना शुरू हो चुका है. साल के आखिर में भी आपको एंटरटेनमेंट का डबल डोज़ मिलने वाला है. दिसंबर के पहले हफ़्ते में सुहाना ख़ान समेत कई स्टार किड्स The Archies से डेब्यू कर रहे हैं. साउथ की भी कुछ बेहतरीन फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं.
इस हफ़्ते रिलीज़ हो रही फ़िल्मों की पूरी लिस्ट
1. Christmas As Usual
इंडियन कॉमेडियन कनन गिल इस फ़िल्म में नज़र आए हैं. ये नॉर्वे की लड़की और उसके इंडियन मंगेतर की कहानी है. कनन के अलावा फ़िल्म में इडा अर्सीन-होल्म और मैरिट एंड्रेसेन नज़र आए हैं. फ़िल्म की कहानी पीट्टर होल्मसेन ने लिखी है, निर्देशन भी उन्होंने ही किया है.
रिलीज़ डेट: 5 दिसंबर
कहां देखें: Netflix
2. The Archies
टीन म्यूज़िकल ड्रामा ‘द आर्चीज़’ से कई स्टार किड्स डेब्यू कर रहे हैं. ये कॉमेडी फ़िल्म 1960 के दशक के दोस्तों के ग्रुप की कहानी है. फ़िल्म का निर्देशन ज़ोया अख्तर ने किया है.
रिलीज़ डेट: 7 दिसंबर
कहां देखें: Netflix
3. Dhak Dhak
ये कहानी है चार महिलाओं की जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. चारों एक
बाइक ट्रिप पर निकलती हैं. फ़िल्म में रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख़, रत्ना पाठक शाह, दिया मिर्ज़ा और संजना संघी नज़र आए हैं.
रिलीज़ डेट: 8 दिसंबर
कहां देखें: Netflix
4. Maa Oori Polimera 2
ये कहानी है एक ऑटोरिक्शा चालक कोमरैय्या की जो कविता के साथ भाग जाता है और अपनी नई ज़िन्दगी शुरू करता है. 3 नवंबर को फ़िल्म थियेटर्स में रिलीज़ हुई. थ्रिलर फ़िल्म में सत्यम राजेश और कामाक्षी भास्करला नज़र आए हैं. डॉ अनिल विश्वनाथ ने इसे निर्देशित किया है.
रिलीज़ डेट: 8 दिंसबर
कहां देखें: Aha
5. Mast Mast Mein Rehne Ka
ये एक कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म है जिससे दर्शक खुद को कनेक्टेड महसूस करेंगे. मेकर्स के अनुसार मुंबई शहर भी इस फ़िल्म में एक मुख्य किरदार है. फ़िल्म की कहानी विजय मौर्य ने लिखी है और निर्देशन भी उन्हीं का है. नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ़ ने फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाया है.
रिलीज़ डेट: 8 दिसंबर
कहां देखें: Prime Video
6.Jigarthanda DoubleX
तमिल एक्शन कॉमेडी फ़िल्म. 1970 के दशक पर आधारित फ़िल्म जिसमें एक गैंगस्टर फ़िल्म एक्टर बनने की कोशिश करता है. ये फ़िल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलायालम, अंग्रेज़ी और हिन्दी में रिलीज़ होगी. फ़िल्म में राघव लॉरेंस, एस जे सूर्या नज़र आए हैं. ये 2014 में आई Jigarthanda की प्रीक्वल है.
रिलीज़ डेट: 8 दिसंबर
कहां देखें: Netflix
7. Kadak Singh
बॉलीवुड थ्रिलर-ड्रामा जिसमें पंकज त्रिपाठी, संजना संघी, जया अहसन, दिलीप शंकर, परेश पाहुजा जैसे कलाकार नज़र आए हैं. फ़िल्म का निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने किया है.
रिलीज़ डेट: 8 दिसंबर
कहां देखें: Zee5
इस हफ़्ते रिलीज़ हो रही वेब सीरीज़ की पूरी लिस्ट
8. Zakir Khan: Manpasand
इस स्पेशल एपिसोड में ज़ाकिर खान अपने बचपन के दोस्तों के बारे में बताते हैं.
रिलीज़ डेट: 7 दिसंबर
कहां देखें: Prime Video
9. Chamak
पंजाब म्यूज़िक इंडस्ट्री पर आधारित फ़िल्म. रोहित जुगराज की इस सीरीज़ में सिद्धार्थ शॉ, गिप्पी ग्रेवल और सुविंदर विक्की नज़र आए हैं.
रिलीज़ डेट: 7 दिसंबर
कहां देखें: Sony Liv