जोगिंदर नगर जतिन लटावा
दिनाक 12/05/2025 को एकल नारी शक्ति संगठन की त्रिमासिक बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत लाडरूंही में मीना शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें सात पंचायतो की महिलाओं ने भाग लिया। इसमें तीन महीने के में किए गए काम या अगामी तीन महीने के में किस प्रकार का काम किया जाएगा उसके बारे में चर्चा की ।महिलायो को सरकार की ओर से मिलने वाली विभिन्न योजना या सुबिधाओ के बारे में विस्तार में जानकारी दी! ईस बैठक ब्लॉक समन्वयक लीला देवी.प्रेमी देवी.मीना देवी. नीनुगोल्डी. सपना .गुड्डी देवी एत्यादि महिलायो ने भाग लिया ।