बिलासपुर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया l इस अवसर पर युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर तिरंगा फहराया
इस अवसर पर पुलिस होम गार्ड्स एनसीसी कैडेट्स ने सलामी दी lमुख्य अतिथि ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर शुभकामनाएं दी l इस समारोह में कॉलेज व स्कूल के बच्चों ने इस दौरान देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की l कैबिनेट मंत्री यादवेंद्र गोमा ने मंच से जान संबोधन करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनवाई l इस दौरान उन्होंने देश की स्वतंत्रता को प्राप्त करने के प्रति अपने प्राणों की आहुतियां देने वाले शहीदों की कुर्बानियों को याद करते हुए कहा ये शुभ दिन असंख्या वीर सपूतों के द्वारा अपने प्राणों को गवाकर देखने को मिला है l स्वतंत्रता सेनानियों ने निम्न स्तर से उच्च स्तर तक अपने-अपने तरीके से स्वतंत्रता स्वतंत्रता संग्राम में महान योगदान दिया है l जिनकी कुर्बानियों को देश कभी भी नहीं भूल सकता है l उन्होंने कहा आगर जिला बिलासपुर की बात की जाए तो जिला बिलासपुर से संबंधित सपूतों का द्वितीय विश्वयुद्ध, स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई व आजादी के उपरांत देश की सीमाओं की रक्षा करने के प्रति अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय दिया है l इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने तिरंगे को सलामी देने वाले पुलिस होम गार्ड्स एनसीसी कैडेट्स व सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंग रंग प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया l इस अवसर पर जिला उपायुक्त आबिद सादिक हुसैन,, एसपी संदीप धवल विधायक जे आर कटवाल, त्रिलोक जमवाल व पूर्व विधायकों बंबर ठाकुर, तिलक राज शर्मा,, डॉ वीरू राम किशोर, के के कौशल व गणमान्य लोगों ने भाग लिया l