पत्रकारिता और चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

Organization of seminar on journalism and challenges

प्रेस क्लब चढ़ीगढ के सभागार में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के बैनर तले एक विशेष बेठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम सत्र में पत्रकारिता और चुनौतियां विषय पर विमर्श किया गया। जहां, उपस्थित अतिथिगण एवं पत्रकारों ने उपरोक्त विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं दूसरे सत्र में सर्व सम्मति से पत्रकार जंगशेर राणा को हरियाणा व चढ़ीगढ संगठन का संयोजक चुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, उपाध्यक्ष रणेश राणा, बिहार के संयोजक रंजीत तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट की और से महा सचिव रुप किशौर ठाकुर ने बेठक मे हिमाचल के पत्रकारों का प्रतिनिधित्व किया । कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष रास बिहारी ने पत्रकारों को हो रहे विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा बेहद आवश्यक विषय है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हुए संपूर्ण देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। वहीं उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि राष्ट्रीय स्तर पर एक नेशनल राजिस्टर फॉर जर्नलिस्ट्स का निर्माण हो। ताकि, मुख्य धारा में शामिल पत्रकारों का एक पहचान हो सके। इस दौरान उपाध्यक्ष राणा एवं बिहार संयोजक तिवारी व अन्य वक्ताओं ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *