नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के भोपाल में 28 और 29 सिंतबर को राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है दो दिवसीय इस अधिवेशन में हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल दत शर्मा व उपाध्यक्ष सुमित शर्मा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे इस अधिवेशन में पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया कमीशन और मीडिया काउंसिल के गठन तथा मीडिया जगत के जुड़े पर चर्चा की जाएगी। 29 सितंबर को लेक व्यू होटल रेजीडेंसी में मीडिया का बदलता परिदृश्य और चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि होंगे। संगोष्ठी में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह, एनयूजे के लीगल एडवाइजर, सुप्रीम कोर्ट के वकील और लेखक श्री अश्वनी दुबे, ग्राम्य एब्सोल्यूट के चैयरमैन डॉ पंकज शुक्ल, मध्यप्रदेश की मीडिया प्रभारी बीके रीना विशिष्ट अतिथि होंगी। संगोष्ठी की अध्यक्षता एन.यू.जे.आई के अध्यक्ष रास बिहारी करेंगे।
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के महासचिव प्रदीप तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अश्वनी दुबे की नई पुस्तक आर्टिकल 32 का विमोचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में एनयूजेआई के 24 प्रदेशों से सदस्य हिस्सा लेंगे।
एनयूजेआई महासचिव प्रदीप तिवारी ने बताया कि अधिवेशन में देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिए आंदोलन छेड़ने पर रूपरेखा बनाई जाएगी। सोशल मीडिया के कारण मीडिया की विश्वसनीयता को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में पत्रकारों की पहचान बरकरार रखने के लिए नेशनल रजिस्टर फॉर जर्नलिस्ट्स की आवश्यकता है। अधिवेशन में मीडिया जगत से जुड़े तमाम विषयों पर चर्चा की जाएगी।