मनाली के दुर्गा माता मंदिर में 46वा भण्डारे का आयोजन।

हर साल की तरह इस साल भी विशाल भंडारा होने जा रहा है।यह भण्डारे पिछले 45 साल से होता आ रहा है। ।इस भण्डारे का आयोजन दुर्गा मंदिर समिति करती है । ,आज से सप्तशती, का पाठ शुरू किया जा रहा ।इस पाठ में नौ पंडित पूजा में बैठेते है ।नवमी के दिन पाठ की पूर्ण आहुति डाली जाती है उसके उपरांत हलवे का प्रसाद बांटा जाता है।व दशवी के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।इस दिन मालरोड के सभी रेस्टोरेंट,पूरी मार्केट बंद रहती हैं सैलानी भी भण्यडारे का सेवन करते हैं भण्डारा सुबह 12बजे से लेकर शाम 9 बजे तक चलता है ।