आजकर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें चर्चा में रहती हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद कन्फ्यूज होना आम है. दरअसल, ‘ऑप्टिकल इल्यूजन’ का मतलब ही होता है आखों को धोखा देने वाली तस्वीरें. ये दिमाग की कसरत के लिए भी जानी जाती हैं. इन तस्वीरों में कई चीजें होती हैं, लेकिन इनको आसानी से नहीं देखा जा सकता है. इसको लेकर मिले टॉस्क को भी कम लोग ही पूरा कर पाते हैं. उदाहरण के लिए इस तस्वीर को ही ले लीजिए, जिसमें आपको अनोखे स्वेटर में छिपे असली उल्लू को खोजना है.
अनोखे स्वेटर में छिपे असली उल्लू को खोजना है?
क्या आप इस तस्वीर में छिपे असली उल्लू की पहचान कर सकते हैं? अगर हां! तो आप सच में जीनियस हैं. और अगर अभी तक आपको उल्लू की पहचान नहीं हो पाई है तो आप परेशान न हो. नीचे दिए गए फोटो में हम आपको असली कुत्ते की पहचान करवा रहे हैं. सही जवाब को हमने नीचे दी तस्वीर में लाल रंग से घेर दिया है.