ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) तस्वीर में रीडर्स के लिए किसी छिपी हुई वस्तु को खोजना एक बड़ा चैलेंज होता है. इसके साथ ही ऐसी भ्रामक तस्वीरें हमारा IQ लेवल के साथ आई टेस्ट करने का भी काम करती हैं और हमारे दिमाग की कसरत हो जाती है, लेकिन कई बार यह ऑप्टिकल भ्रम दिमाग चकरा देने वाले होते हैं.
बहरहाल, आज हम आपके लिए एक ऐसे ही मज़ेदार और आसान ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर लेकर आए हैं. जिसमें आपको जंगल के अंदर छिपे हुए भालू को तलाशना है.
जंगल में भालू को 7 सेकेंड में ढूंढिए
उपरोक्त तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक घने जंगल के बीच एक झोपड़ी नजर आ रही है. बड़े-बड़े वृक्ष दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस जंगल में कहीं पर एक खूंखार भालू छिपा हुआ है, जिसे आपको 7 सेकेंड में ढूंढकर दिखाना है.
हालांकि, ये ऑप्टिकल भ्रम इतना भी आसान नहीं है, क्योंकि जंगल के बीच भालू बड़ी चालाकी से छिपा हुआ है, लेकिन तेज नजर और हाई IQ वाले इस ऑप्टिकल चैलेंज को पूरा कर सकते हैं, क्या आप उनमें से एक हैं? वहीं केवल 2 प्रतिशत ही इस चैलेंज को पूरा कर पाए हैं. जल्दी करिए आपका समय समाप्त होने वाला है.
क्या आपको भालू मिला?
अगर आप दिए गए समय सीमा के अंदर जंगल में छिपा हुआ भालू ढूँढने में सफल रहे हैं तो आप बधाई के पात्र हैं, अगर आप चैलेंज पूरा करने में असफल रहे हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है जवाब ढूंढने में हम आपकी मदद करते हैं.
तस्वीर में सबसे ऊपर दोबारा ध्यान से देखिए आपको भालू के अक्स नजर आ जाएगा. अगर अभी भी नहीं ढूंढ पाए हैं तो नीचे तस्वीर में लाल घेरे में भालू चिन्हित कर दिया है. आप देख सकते हैं वो कहां छिपा हुआ है.
तो कैसा लगा आज का ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज?