हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर कर्नल धनी राम शांडिल ने डॉ. यशवंत सिंह परमार वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में प्राकृतिक खेती के उत्पादों के लिए एक नए विशेष आउटलेट का उद्घाटन किया। यह आउटलेट जिसे ‘यूएचएफ नेचुरल्स’ के नाम से ब्रांड किया गया है, विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित है और इसमें उपभोक्ताओं को 100 से अधिक प्राकृतिक उत्पाद उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इस अवसर पर कर्नल शांडिल ने प्राकृतिक खेती की उपज के लिए समर्पित स्टोर स्थापित करने में विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। उन्होनें कहा कि आज के युग में एक किसान के खेत की उपज को एक अच्छा सेल्स प्लैटफ़ार्म मिलना सबसे महत्वपूर्ण होता है और इस तरह का विक्रय केंद्र न केवल किसानों को सही मूल्य दिलवाने बल्कि उपभोक्ताओं को भी शुद्ध प्राकृतिक उत्पाद दिलवाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न उत्पादों की पैकेजिंग और सप्लाई चैन में तकनीक का इस्तेमाल करने पर बधाई दी।