Online Travel Booking Scam क्या है, ऑनलाइन होटल बुक करते समय धोखाधड़ी से बचने के लिए क्या करें?

Indiatimes

Online Hotel Fraud: नवंबर के महीने पर अगर आप कही घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. आपको उस दौरान होने वाले फ्रॉड से बचकर रहना होगा, क्योंकि ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. लोगों को उनके उत्साह का फायदा उठाकर ठगा जा रहा है और इसके लिए कई बार उन्हें भारी डिस्काउंट का लालच भी दिया जाता है.

Online Hotel Fraud क्या है और ये कैसे होता है?

representative imageHotel link

अभी हाल ही में एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि ऑनलाइन होटल फ्रॉडों ने तक़रीबन 100 ज्यादा पर्यटकों को अपना शिकार बनाया था. ये पर्यटक ओडिशा के पुरी में अपना होटल बुक कर रहे थे, मगर फ्रॉड्स ने फर्जी वेबसाइट बनाकर इन्हें अपने जाल में फंसा लिया. लोगों को उनके ट्रिप पैकेज के हिसाब से डिस्काउंट भी दिए गए थे, जिसके झांसे में आकर लोगों ने होटल बुक किया था और ठगी का शिकार हुए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्यटकों को लुभाने के लिए पहले उन्हें एक अच्छा डिस्काउंट पैकेज दिया जाता. उसके बाद उन पर कमरा बुक करने के लिए दबाव डालने की कोशिश की जाती और कहा जाता कि अगर आप जल्दी बुक नहीं करेंगे तो ये कमरे बुक हो जाएंगे. उत्साह में लोग उनकी वेबसाइट पर होटल बुक कर लेते थे. लेकिन जब होटल पहुंचते हैं तो वहां उनकी बुकिंग ही नहीं होती, या जगह अलग होती है.

Online Travel Booking Scam से हम कैसे बचें?

hotel bookingupgradedpoints

  1. सीधे बुकिंग करें: होटल के कमरे को सीधे होटल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक करें. इसके अलावा होटल के फोन नंबर से कमरे बुक कर सकते हैं.
  2. विश्वसनीय प्लेटफ़ॉर्म चुनें: होटल के कमरे बुक करते समय ‘बुकिंग डॉट कॉम’ जैसे पॉपुलर और विश्वसनीय प्लेटफ़ॉर्म ही चुनें.
  3. जानकारी न हों तो बचे: जिस होटल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त न हो तो वहां कमरे बुक करने से बचें.
  4. रिव्यू जरूर पढ़ें: होटल की आधिकारिक वेबसाइट पर होटल का रिव्यू पढ़ना लेना चाहिए, जिससे आपको होटल के बारे में जानने में आसानी होगी.
  5. ईमेल पर क्लिक करने से बचें: डिस्काउंट वाले होटल की लालच देने वाले ईमेल और लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. उन्हें इग्नोर करना ही अच्छा रहेगा.