मंगलवार सुबह एक आवारा सांड ने लोक निर्माण विभाग में कार्यरत एक बेलदार पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया | सांड का हमला इतना भयानक था कि अगर स्थानीय दुकानदार वहां नहीं होता तो सांड बेलदार को मौके पर ही मौत के घाट उतार देता | सांड के हमले बुरी तरह से लहुलुहान बेलदार को निजी वाहन से एम्स बिलासपुर पहुँचाया गया जहाँ पर उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है |
जानकारी के अनुसार हरबंस लाल पुत्र बग्गू राम गाँव तियुन डाकघर स्वारघाट तहसील श्री नैना देवी जी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट में बेलदार के पद पर कार्यरत है | मंगलवार सुबह हरबंस लाल अपनी ड्यूटी के समय विश्राम गृह के गेट पर खड़ा था तो स्वारघाट की तरफ से आ रहे एक आवारा सांड ने उस पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया | सांड ने अपने सींगो से उसे बुरी तरह से पटककर जमीन पर गिरा दिया | हरबंस लाल के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में फर्नीचर की दूकान करने वाले रमीज मोहमद ने मौके पर हरबंस लाल को सांड से छुड्वाया और उसे अपने वाहन में सीएचसी स्वारघाट पहुँचाया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स बिलासपुर ले जाया गया है | सांड ने हरबंस लाल के सिर ओर पेट में अपने सींगो से हमला किया है | बता दें कि इससे पहले भी यह सांड कई लोगो पर हमला कर घायल कर चुका है |