प्राथमिक शिक्षा खंड राजगढ़ के एक दिवसीय खंड स्तरीय बाल मेले का आयोजन कोटली राजगढ़ में किया गया । खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी अनिल भारद्वाज के अनुसार इस खंड स्तरीय बाल मेले में प्राथमिक शिक्षा खंड राजगढ़ के 111 स्कुल के 21 कलस्टरो के लगभग 280 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । इस बाल मेले का शुभारंभ सेवानिवृत्त अध्यापक प्रेमपाल आर्य व समापन सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी चेतराम शर्मा द्वारा किया गया दोनो मुख्य अतिथियों ने छात्रो के इस आयोजन के लिए ग्यारह ,ग्यारह हजार रुपये देने की घोषणा की । इस खंड स्तरीय बाल मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें क्विज प्रतियोगिता में राजगढ़ ने पहला चांबीधार ने दूसरा व सनियो दीदग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। योगा में सानियों दीदग प्रथम, भडोली द्वितीय व भनोग ने तृतीय स्थान पर रहे। एकल गायन में नेटी बघोट ने आदित्य, थनोगा के अराध्या ने दूसरा तथा राजगढ़ के सौरभ ने तीसरा स्थान हासिल किया। वन एक्ट प्ले में धाली स्कूल पहले, चांबीधार दूसरे व सानियो दीदग तीसरे स्थान पर रहे। लोक नृत्य में धरोटी स्कूल प्रथम स्थान पर रहा। राजगढ़ ने दूसरा व देवठी मझगांव ने तीसरा स्थान हासिल किया। बाल मेले में आये दोनो मुख्य अतिथियो का कहना था कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत छात्रो के लिए इस तरह की गतिविधियों का आयोजन उनके समग्र विकास के दिशा में अहम कदम है । और इससे छात्रो को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है । विशेष कर दूर दराज क्षेत्रो के छात्रो को ऐसे आयोजन का लाभ मिलता है । सभी प्रतियोगिताओ मे पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो को स्मृति चिन्ह मे मैडल देकर सम्मानित किया गया ।