जिला सोलन में बीते कल स्क्रब टायफस से 62वर्षीय फूला देवी नौणी निवासी की मौत का मामला सामने आया है जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित रंजन तलवार ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कल जिला सोलन के देवठी एरिया के नौणी गरेरी गांव से 62 वर्षीय महिला देवी फूला देवी जो की आईजीएमसी शिमला में एडमिट थी पिछले कल स्क्रब टायफस से उनकी जान निकल गई ।
उनका कहना है की
बारिश के मौसम में अधिकतर फैलने वाली बीमारी स्क्रब टायफस है
स्क्रब टाइफस की बीमारी एक विशेष कीड़े के डंक से होती है। थ्रोम्बोसाइटोपेनिक माइट्स नामक यह कीड़ा जब शरीर में प्रवेश करता है तो उससे शरीर में स्क्रब टाइफस के बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। जब स्क्रब टाइफस की बीमारी के लक्षण दिखायी दें तो साधारण पेनकिलर या पैरासिटामोल जैसी दवाइयां लेने की बजाय तुरंत अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें। स्क्रब टाइफस के लक्षणों की समय पर पहचान करने और इसका समय पर इलाज करने से इस बीमारी को गम्भीर होने से बचाया जा सकता है। स्क्रब टाइफस की बीमारी बढ़ जाने के कारण मल्टी ऑर्गन फेल्योर का खतरा भी बढ़ सकता है जो एक घातक बीमारी है।जिसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग भी अब अलर्ट पर है